शहर और आसपास के इलाकों में होटल, ढाबे और किराणा-परचून की दुकानों की आड़ में मादक पदार्थ बेचने वालों की पहचान और तलाशी के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया, जिसके तहत 50 लोगों को डिटेन किया गया।
राजस्थान के संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल बुधवार को जोधपुर के सर्किट हाउस में जनसुनवाई किए। इस जनसुनवाई में दूरदराज के ग्रामीण भी पहुंचे और अपनी समस्याओं को बताया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यूपी चुनाव हुए और उपचुनाव में सातों विधानसभा सीटों में से […]
याचिका में चुनाव में गड़बड़ी, गलत शपथ पत्र, नामांकन प्रक्रिया में खामियां और मतदाताओं को प्रलोभन देकर चुनाव जीतने के आरोप लगाए गए हैं। हाईकोर्ट ने सभी पक्षों से 16 दिसंबर तक जवाब मांगा है। Post Views: 23
जोधपुर में मीडिया से बातचीत में प्रदेश के चिकित्सा मंत्री गजेंद्रसिंह खींवसर ने उपचुनावों से लेकर धर्मांतरण को लेकर सरकार के फैसले और चिकित्सा विभाग में नई भर्तियों की बात की। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में राज्य में और अच्छे कार्य किए जाएंगे। Post Views: 23