जयपुर मंडल

Rajasthan : The Person Who Threatened Rathod Turned Out To Be A Supporter Of Naresh Meena, Police Arrested Him – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को कॉल करके जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने अनूपगढ़, गंगानगर से गिरफ्तार कर लिया है। राठौड़ ने प्रेस से बातचीत करते हुए बताया कि आरोपी आदतन नशा करने का आदी है और नरेश मीणा का समर्थक बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार नरेश मीणा पर बयान देने से नाराज होकर उसने प्रदेश अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी दे डाली। राठौड़ ने यह भी बताया कि उनकी गंगानगर एसपी से बात हुई है। उन्होंने बताया है कि आरोपी आदतन धमकी देने का आदी है और जिला कलेक्टर को तीन बार धमकी दे चुका है। इसके साथ ही पुलिस सुपरिंटेंडेंट को भी धमकी दे चुका है एवं कई बड़े नेता और मंत्रियों को भी धमकियां देता रहता है। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस के किसी मंत्री का पीए भी रह चुका है।

गौरतलब है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को दिल्ली स्थित उनके आवास पर फोन के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसमें आरोपी ने राठौड़ को गाली-गलौच करते हुए गोली मारने की धमकी दी थी। फोन कॉल ******8185 नंबर से आई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी और अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prove your humanity: 6   +   10   =