भरतपूर मंडल

Bharatpur News: Pregnant Woman Dies In Painful Road Accident, Husband In Icu, Police Seizes Trolley – Amar Ujala Hindi News Live

भरतपुर के सेवर थाना इलाके में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में 7 महीने की गर्भवती महिला की मौत हो गई। महिला अपने पति और 10 साल की बेटी के साथ डॉक्टर के पास चेकअप कराने भरतपुर आ रही थी कि रास्ते में नेशनल हाईवे पर ट्रॉले ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बेटी को मामूली चोटें आईं।

जानकारी के अनुसार पेशे से एडवोकेट भीम सिंह अपनी पत्नी रश्मि सिंह (32) और बेटी प्रियांशी के साथ बाइक पर डॉक्टर के पास भरतपुर जा रहे थे। रश्मि 7 महीने की गर्भवती थीं और उनकी बेटी बाइक पर उनके बीच बैठी थी। सेवर थाना इलाके में नेशनल हाईवे स्टेट टेक्नोलॉजी पार्क के पास एक तेज रफ्तार ट्रॉले ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

हादसे की सूचना मिलते ही राहगीरों की मदद से सेवर थाना पुलिस ने तीनों को आरबीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने रश्मि को मृत घोषित कर दिया और उनके पति भीमसिंह की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया, जबकि बेटी प्रियांशी पूरी तरह सुरक्षित है और परिजनों के साथ है। मामले में पुलिस ने ट्रॉले को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी से होने वाले भयानक हादसों की ओर ध्यान खींचा है। प्रशासन को सड़क पर भारी वाहनों की लापरवाही पर सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prove your humanity: 7   +   1   =