इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर रूसी यान के आते ही एक रहस्यमयी जहरीली दुर्गंध फैल गई. जिसकी वजह से रूसी यान के दरवाजे यानी हैच को बंद करना पड़ा. इसी यान ने स्पेस स्टेशन को पिछले कुछ दिनों में दो बार अंतरिक्ष के कचरे से बचाया था. लेकिन अब इस विचित्र गंध की वजह भी बना हुआ है. अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर मौजूद रूसी कॉस्मोनॉट्स को उस समय स्पेस स्टेशन और यान का हैच बंद करना पड़ा जब उन्हें एक भयानक जहरीली और रहस्यमयी दुर्गंध महसूस हुई. इसके बाद उन्होंने प्रोटेक्टिव यंत्र पहने. माना जा रहा है कि यह विचित्र गंध रूसी यान के उस हिस्से से आ रही है, जहां पर लीकेज है.
23 नवंबर 2024 को स्पेस स्टेशन से रूसी कार्गो यान प्रोग्रेस (Progress) आकर जुड़ा. यह जिस हिस्से से जुड़ा वह रूस का ही पॉय्स्क मॉड्यूल (Poisk Module) है. यानी गैलरी जैसा वो हिस्सा जो स्पेस स्टेशन और यान को जोड़ता है. यान के जुड़ने के बाद पॉय्स्क और स्पेस स्टेशन का हैच खोला गया. ताकि सामान उतारा जा सके.