पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के धमकी के मामले में लगातार खुलासे हो रहे हैं। इसको लेकर पप्पू यादव सरकार और पुलिस प्रशासन पर लगातार जुबानी हमला कर रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने साफ़ तौर पर कह दिया कि सरकार मुझे मरवा देना चाहती है। उन्होंने पुलिस पर भी सरकार का साथ देने का आरोप लगाया। उन्होंने पूर्णिया एसपी पर यह भी आरोप लगाया कि दुबई और पकिस्तान सहित भारत से बाहर के जिन नंबर से उन्हें धमकियाँ मिलीं उन नंबरों की जांच पुलिस ने क्यों नहीं की। इसका साफ़ मतलब है कि सरकार के इशारे पर पुलिस काम कर रही है। उनके इसी आरोप का जवाब देते हुए पूर्णिया एसपी ने पप्पू यादव को करारा जवाब दिया है।
जरूरी नहीं है कि दुबई के नंबर का इस्तेमाल इंडिया से नहीं किया जा सकता
सांसद पप्पू यादव के द्वारा पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा पर लगाए आरोप का करारा जवाब देते हुए एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि जरूरी नहीं है कि दुबई के नंबर का इस्तेमाल इंडिया से नहीं कर सकते हैं। गिरफ्तार महेश पांडे ने भी दिल्ली में ही बैठकर USA के नंबर का इस्तेमाल किया था। हालांकि गिरफ्तार दोनों युवक किसी भी गैंग से जुड़े नहीं है। एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्त का किसी भी गैंग के साथ कोई कनेक्शन नहीं है। अब तक जितने भी हमलोग अनुसंधान किए हैं उसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कनेक्शन नहीं आया है। जांच चल रही है।
एसपी ने आरोपी राम बाबू राय को थाना से जमानत देने की भी दी है दलील
वहीं सांसद पप्पू यादव के आरोप पर भी एसपी कार्तिकेय शर्मा ने जवाब दिया है। उन्होंने बताया कि पकड़ाए पहला व्यक्ति महेश पांडे दुबई का नंबर का इस्तेमाल कर रहे थे। व्हाट्सएप पर जो नंबर चल रहा है जरूरी नहीं है उसी का नंबर का इस्तेमाल किया जा रहा है। व्हाट्सएप पर रजिस्टर होने के बाद अलग अलग नंबर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। उसी तरह ऐसा कई मामले आए हैं जिसमें नंबर कहीं और से रजिस्टर कराया गया हैं लेकिन इस्तेमाल हिंदुस्तान में हो रहा है। यह जरूरी नहीं है इस्तेमाल वहां से हो। कई नंबर अभी बंद भी हो गए हैं। जिसमें कार्रवाई की गई थी, लेकिन हमलोग उसी को देख सत्य मान कर चल रहे हैं । जब तक इसे झुठलाया नहीं जा सकता है। वहीं आरोपी राम बाबू राय को थाना से जमानत मिलने पर एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया जिस मामले में सात वर्ष से कम सजा हो, उसमें और कोई कारण नहीं हो, नया भारतीय कानून के प्रावधान के आधार पर थाने से जमानत मिल जाती है।
अनुसंधान में सांसद पप्पू यादव के करीबी राजेश यादव का नाम आया है सामने
एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किये गये राम बाबू राय ने सांसद पप्पू यादव के करीबी राजेश यादव का नाम बताया है। हमलोग एविडेंस की जांच कर रहे हैं। एविडेंस आएगा उसके बाद कार्रवाई की जाएगी। अनुसंधान में राजेश यादव नाम के व्यक्ति का क्या मूमेंट है या फिर उससे संबंधित एविडेंस देख कर आगे की कार्रवाई की जायेगी। वही लगातार मिल रही धमकी मामले में एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि हमलोग के अनुसंधान में अभी तक ये नहीं आया है इसका लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई संबंध हैं। लेकिन भविष्य में किया हो सकता है यह हम लोग नहीं कर सकते हैं। हरेक थ्रेट को हमलोग नया थ्रेट मानकर काम चल रहे हैं। भले ही पहले जितने भी आई हो उसमें पुष्टि नहीं हुई हो। लेकिन हरेक थ्रेट को हमलोग सीरियसली लेकर चलते हैं। लेकिन जो थ्रेट आ रहा है उसपर हमलोग काम कर रहे हैं।