गया

Bihar News: After Losing Money In Online Game, The Student Himself Planned Kidnapping – Bihar News

सिटी डीएसपी पीएन साहू की तस्वीर

विस्तार


बिहार के गया जिले में 10वीं कक्षा का छात्र ऑनलाइन गेम में पैसा हारा तो उसने खुद के अपहरण की योजना बनाई। अपने पिता से मोबाइल पर बात कर 1.5 लाख रुपए की फिरौती की मांग की। इतना ही नहीं अपने पिता से फिरौती के 95 हजार रुपए भी वसूल लिए। जब गया पुलिस ने छात्र को सकुशल बरामद कर पुछताछ की तो पुलिस वाले भी दंग रह गए। यह पूरा मामला गया शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र का है।

Trending Videos

पुलिसिया पूछताछ में हुआ खुलासा

गया में 10 वीं कक्षा के छात्र संगम कुमार को गया पुलिस ने सकुशल बरामद किया है। छात्र के पिता ने गया शहर के विष्णुपद थाना में पिछले 3 दिसंबर को अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बताया गया कि वह स्कूल से लौट कर माड़नपुर स्थित एक होटल में खाना खाने गया था। उसके बाद एक व्यक्ति ने उसे अगवा कर लिया गया है और फिरौती के लिए 1.5 लाख रुपए की मांग की जा रही है। पैसा समय पर नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। सीनियर एसपी आशीष भारती के निर्देश पर छात्र को सकुशल बरामद करने के लिए पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया। टाऊन एएसपी पी एन साहू ने शुक्रवार को बताया कि गठित विशेष टीम ने शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक मॉल से छात्र को सकुशल बरामद किया है।

दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण के ड्रामे की योजना

यह लड़का अपने दोस्त के साथ पंतनगर में स्थित एक किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता है। वह ऑनलाइन गेम्स खेलता था। उसमें कुछ दोस्तो से कर्ज लेकर वह ऑनलाइन गेम में हार गया था। अधिक कर्ज होने के कारण उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर खुद के अपहरण की प्लानिंग की। परिजन को कॉल कर फिरौती के लिए 1.5 लाख रुपए की मांग की गई थी। फिरौती का 95 हजार रुपए बेटे के अकाउंट में ट्रांसफर किया गया तो उसने 55 हजार रुपए निकाल कर अपने दोस्त को दे दिया। इस मामले में उसकी निशानदेही पर पंतनगर में छापेमारी कर एक विधि विरूद्ध बालक को भी निरूद्ध किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prove your humanity: 4   +   2   =