सिटी डीएसपी पीएन साहू की तस्वीर
विस्तार
बिहार के गया जिले में 10वीं कक्षा का छात्र ऑनलाइन गेम में पैसा हारा तो उसने खुद के अपहरण की योजना बनाई। अपने पिता से मोबाइल पर बात कर 1.5 लाख रुपए की फिरौती की मांग की। इतना ही नहीं अपने पिता से फिरौती के 95 हजार रुपए भी वसूल लिए। जब गया पुलिस ने छात्र को सकुशल बरामद कर पुछताछ की तो पुलिस वाले भी दंग रह गए। यह पूरा मामला गया शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र का है।
पुलिसिया पूछताछ में हुआ खुलासा
गया में 10 वीं कक्षा के छात्र संगम कुमार को गया पुलिस ने सकुशल बरामद किया है। छात्र के पिता ने गया शहर के विष्णुपद थाना में पिछले 3 दिसंबर को अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बताया गया कि वह स्कूल से लौट कर माड़नपुर स्थित एक होटल में खाना खाने गया था। उसके बाद एक व्यक्ति ने उसे अगवा कर लिया गया है और फिरौती के लिए 1.5 लाख रुपए की मांग की जा रही है। पैसा समय पर नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। सीनियर एसपी आशीष भारती के निर्देश पर छात्र को सकुशल बरामद करने के लिए पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया। टाऊन एएसपी पी एन साहू ने शुक्रवार को बताया कि गठित विशेष टीम ने शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक मॉल से छात्र को सकुशल बरामद किया है।
दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण के ड्रामे की योजना
यह लड़का अपने दोस्त के साथ पंतनगर में स्थित एक किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता है। वह ऑनलाइन गेम्स खेलता था। उसमें कुछ दोस्तो से कर्ज लेकर वह ऑनलाइन गेम में हार गया था। अधिक कर्ज होने के कारण उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर खुद के अपहरण की प्लानिंग की। परिजन को कॉल कर फिरौती के लिए 1.5 लाख रुपए की मांग की गई थी। फिरौती का 95 हजार रुपए बेटे के अकाउंट में ट्रांसफर किया गया तो उसने 55 हजार रुपए निकाल कर अपने दोस्त को दे दिया। इस मामले में उसकी निशानदेही पर पंतनगर में छापेमारी कर एक विधि विरूद्ध बालक को भी निरूद्ध किया गया है।