मुजफ्फरपुर

Bihar News : Income Tax And Ed Raid On Motihari Rice Mill Owner – Amar Ujala Hindi News Live

मोतिहारी में इसी परिसर के अंदर चालीस गाड़ियों का काफिला पहुंचा है।
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


शादी-ब्याह का सीजन है तो लोगों को लगा कि 40 गाड़ियां बारात लेकर कहीं जाते समय यहां रुक गई होंगी। बारात की तरह ही तैयारी में आए थे सभी। जब गाड़ियों से निकले लोगों ने पहचान आयकर और प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों-कर्मचारियों के रूप में दी तो हड़कंप मच गया। इस दल ने मोतिहारी के प्रसिद्ध रिपुराज ब्रांड चावल निर्माता के मिल पर धावा बोला है। यह टीम बाकायदा बारात का बैनर लगा कर पहुंची थी। बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी की सूचना पर जांच के लिए यह टीम पहुंची है। कम समय मे अकूत संपति अर्जित करने का मामला है।

Trending Videos

घंटों चलती रही जांच-पड़ताल

मोतिहारी के रामगढवा थाना क्षेत्र अंतर्गत आमोदेई गांव स्थित रिपुराज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड में शुक्रवार को आयकर विभाग पटना और जीएसटी सेंट्रल व स्टेट तथा ईडी टीम की संयुक्त छापेमारी घंटों चलती रही। उक्त टीम के अधिकारी 40 गाड़ियों पर सवार होकर आए। पहचान छिपाने के लिए ‘अविनाश संग नेहा’ के शुभ विवाह के स्टीकर लगी गाड़ियों से यह सब बाराती बनकर पहुंचे थे । एसएसबी की टीम फैक्ट्री को घेरे में लिए हुए है। मिल में एसएसबी के 36 जवान तैनात हैं। पहले इनके रक्सौल स्थित आवास पर छापेमारी की गई। वहां कोई मौजूद नहीं था। इसके बाद मिल के अंदर यह टीम गई। यहां जांच चल रही है। सभी टीम फैक्ट्री में आने-जाने वाली गाड़ियों और धान के पेपर देखने के बाद ही अंदर जाने दे रही है। रिपुराज के मालिक व एमडी  सहित अन्य कर्मियों का मोबाइल जब्त कर लिया गया है। इन अधिकारियों की टीम के द्वारा अभी मीडिया को कुछ जानकारी नहीं दी जा रही है।

कंपनी के मालिक को भी जान लें

रिपुराज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के मालिक रामेश्वर प्रसाद की पहले मोटर पार्ट्स की दुकान थी। फिर वहां से FCI में लाइजनिंग में आए रामेश्वर ने लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल से खुद को जोड़ा। कुछ ही समय बाद भारत-नेपाल के सीमावर्ती शहर रक्सौल के बड़े पैसे वाले के रूप में पहचान बनाने में कामयाब रहे। इसके बाद रिपुराज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के नाम से राइस मिल स्थापित किया, जिसका उद्घाटन सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं किया था। इसी राइस मिल की आड़ में इन्होंने अकूत संपति बनाई, जिसकी जांच हो रही है। रामेश्वर प्रसाद मोतिहारी के वर्तमान विधायक और राज्य के पूर्व विधि एवं कानून मंत्री प्रमोद कुमार के समधी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prove your humanity: 0   +   6   =