सारण प्रमंडल

Bihar News: Watchman Murdered In Gopalganj, Returning From Wedding Ceremony, Criminals Stabbed Him To Death – Amar Ujala Hindi News Live

क्राइम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सोनवलिया बांध के पास शादी समारोह से लौट रहे चौकीदार की अज्ञात अपराधियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को बांध पर ही छोड़कर अपराधी फरार हो गए। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। सुबह होने पर घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी मची हुई है। बैकुंठपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है।

Trending Videos

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है

बताया जाता है कि गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी झमिंद्र राय बैकुंठपुर थाने में चौकीदार के पद पर कार्यरत थे। सोमवार की शाम वह शादी समारोह में शामिल होने गए थे। इसी बीच सोमवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने उनकी चाकू मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुटी हुई है। इधर, चौकीदार की हत्या की खबर परिजनों को मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पंचायत के लोगों में काफी आक्रोश है

चौकीदार की हत्या से बंगरा पंचायत के लोगों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों का क्या होगा। एक चौकीदार से दिन और रात ड्यूटी ली जा रही है लेकिन उसके सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं किया जा रहा है। बिहार में शराब तस्करों को रोकने के लिए चौकीदारों को तैनात किया गया है, लेकिन उनकी सुरक्षा की जवाबदेही किसी के पास नहीं है। आए दिन बराबर शराब तस्करों की भिड़ंत चौकीदारों से होती है। ग्रामीणों का कहना है कि आशंका है कि मुखबिरी के शक में अपराधियों ने चौकीदार की हत्या कर दी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prove your humanity: 9   +   8   =