भागलपुर प्रमंडल

Bhagalpur News: Jewellery Worth Three Crores Stolen In Kharik Market, Armed Masked Men Carried Out Crime – Amar Ujala Hindi News Live

1 of 5

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
– फोटो : अमर उजाला

भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिले के खरीक बाजार में सचिन ज्वेलर्स एंड संस की दुकान में सोमवार रात हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने धावा बोल दिया। इस वारदात में करीब तीन करोड़ से अधिक की ज्वेलरी चोरी की गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है। अपराधियों ने पुलिस थाने से मात्र 200 मीटर की दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

 

आधी रात को नकाबपोशों ने बनाया शिकार

जानकारी के मुताबिक, इस वारदात को अंजाम देने के लिए अपराधियों ने पूरी योजना बनाई थी। छह से अधिक अपराधी छत के रास्ते दुकान में दाखिल हुए। दुकान के पीछे की ग्रिल और शटर तोड़कर वे भीतर घुसे। सबसे पहले अपराधियों ने सीसीटीवी कैमरों को प्लास्टिक और पेपर से ढक दिया और परिसर में रोशनी देने वाले बल्ब हटा दिए, ताकि उनकी पहचान न हो सके।

 




Bhagalpur News: Jewellery worth three crores stolen in Kharik market, armed masked men carried out crime

2 of 5

छत के रास्ते फरार हुए बदमाश
– फोटो : अमर उजाला

सोने, चांदी और हीरों पर साफ किया हाथ

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, अपराधियों ने दुकान के छोटे शटर और ग्लास के दरवाजे तोड़कर भीतर घुसने के बाद रैक में रखे सभी सोने, चांदी और डायमंड के आभूषण उठा लिए। उनके पास हथियार और लोहे की रॉड थीं, जिससे वे तिजोरी भी खोलने में कामयाब रहे। ऐसा लगता है कि उन्हें दुकान की भौगोलिक स्थिति और तिजोरी की चाबी की सही जानकारी थी।

 

छत के रास्ते भागे अपराधी

लूटपाट के बाद अपराधी ज्वेलरी को डिब्बों में भरकर छत पर चढ़े। वहां से उन्होंने ज्वेलरी के डिब्बे फेंककर सामान इकट्ठा किया और बगलगीर की छत से कूदकर दक्षिण जंगल की ओर फरार हो गए। पीड़ित व्यवसायियों का कहना है कि चोरी किए गए आभूषणों का बाजार मूल्य करीब तीन करोड़ है, लेकिन घटनास्थल पर मौजूद लोग इसे पांच से सात करोड़ तक आंक रहे हैं।

 


Bhagalpur News: Jewellery worth three crores stolen in Kharik market, armed masked men carried out crime

3 of 5

घटना से मायूस व्यवसायी परिवार
– फोटो : अमर उजाला

व्यवसायियों में गुस्सा, बाजार बंद का आह्वान

घटना के बाद खरीक बाजार के व्यवसायियों में भारी आक्रोश है। उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि रात में गश्त की कमी के कारण अपराधियों को यह मौका मिला। नवगछिया स्वर्णकार संघ ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन व्यवसायियों की सुरक्षा करने में नाकाम रहा है। आक्रोशित व्यवसायियों ने बाजार बंद का आह्वान करते हुए कहा कि जब तक चोरी गए आभूषण बरामद नहीं होते, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

 


Bhagalpur News: Jewellery worth three crores stolen in Kharik market, armed masked men carried out crime

4 of 5

चोरी के बाद का दृश्य
– फोटो : अमर उजाला

प्रशासन की सुस्ती और नेताओं का हस्तक्षेप

पीड़ित व्यवसायियों ने तुरंत नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा और खगड़िया सांसद राजेश वर्मा को सूचना दी। एसपी ने मामले की जांच का आश्वासन दिया। विधायक इं. कुमार शैलेंद्र और सांसद वर्मा ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

 


Bhagalpur News: Jewellery worth three crores stolen in Kharik market, armed masked men carried out crime

5 of 5

पुलिस डॉग स्वॉड के साथ छानबीन में जुटी
– फोटो : अमर उजाला

व्यवसायी की बिगड़ी तबीयत

इस घटना से आहत स्वर्ण व्यवसायी की तबीयत बिगड़ गई। वर्षों की मेहनत को यूं लूटते देख उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उनके बेटे ने बताया कि यह परिवार के लिए एक बड़ी आर्थिक क्षति है। वहीं, पुलिस ने घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम भेजी और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की है। सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों की गतिविधियां स्पष्ट दिख रही हैं, लेकिन उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि जांच तेज कर दी गई है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ा जाएगा।

 

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

इस वारदात ने खरीक थानाक्षेत्र में पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। व्यवसायियों ने चेतावनी दी है कि अगर चोरी किए गए आभूषण जल्द बरामद नहीं हुए तो वे बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prove your humanity: 7   +   9   =